बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपने शानदार पदर्शन से ओलंपिक मेडल जीतकर का नाम रोशन कर दिया है। देश की हर लड़की उनकी तरह चुस्त -फुर्तीली बनना चाहती हैं। मगर, क्या आपने कभी सोचा है कि कोर्ट पर ध्यान केंद्रित करने व चुस्त रहने के लिए वह क्या खाती हैं। चलिए एक नजर डालते हैं पीवी सिंधु की डाइट पर |
#PVSindhu #PVSindhuDiet #Olympic2021